Virag Madhumalati & Team Is Set To Attempt World’s Longest Singing Marathon Guinness World Record

(Mumbai) In order to spread National Integrity & Organ Donation Awareness, An attempt by Virag Madhumalati & Team

In order to spread national integrity & organ donation awareness, Virag Madhumalati & his entire team is set to establish World’s Longest Singing Karaoke Marathon Guinness World Record. Such existing world record belongs to china, Virag intends to break the same and aim to create a new Guinness world record of 1000 hours. Selection of singers for this world record is already started across the Nation. Singers from different community & religions are going to participate in the same. It’s going to be musical feast of different languages, different cultures of united India. Organ donation shall be promoted & pledges shall be accepted during entire record feat of 40 days. This historical world record is going to be attempted in the month of June.

    

Virag Madhumalati has created 4 world records in music & dedicated them to national Integrity & eye donation awareness. He was even blindfolded for 100 days to feel the pain of a blind & to motivate the people for eye donation.

Famous Bollywood playback singer Sadhana Sargam has appealed to the budding singers for availing this golden opportunity & participate in this historic musical saga. This World record is going to be attempted in the month of June & July (Non-stop for almost 40 days) Little World Mall, Kharghar, Navi Mumbai. Many Bollywood singers & Actors are expected to witness this musical history.

To grab this opportunity, Singers can contact on the mobile numbers given below.

9867875787 / 70214462861

राष्ट्रीय एकता – अखंडता और अवयव दान को बढ़ावा देने हेतु, विराग मधुमालती एवं टीम द्वारा विश्व का सबसे लम्बा कराओके गायकी का विश्वविक्रमी मैराथन -“World’s Longest singing marathon Guinness World Record”

राष्ट्रीय एकता व अखंडता और अवयव दान के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने के लिए विराग मधुमालती व उनकी टीम प्रनबद्ध हैं। चीन के द्वारा बनाये गए 792 घंटे के,विश्व के सबसे लंबे गायकी के मैराथन को तोड़ कर, विराग ने 1000 घंटे का नया विश्व विक्रम देश के नाम स्थापित करने का संकल्प लिया है और विराग का कहना है कि, इसी के साथ साथ पूरे 1000 घंटे अवयवदान के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। इस विश्व विक्रम के लिए गायकों का चयन शुरू हो चुका है।

भारत के विविध प्रांतों से चुनिंदा गायक इसमें हिस्सा लेने वाले है. गायकी के इस महाकुम्भ में  विविधता में एकता का दर्शन होने जा रहा है| यह विश्वविक्रम जून महीने में संपन्न होने जा रहा है |गायक विविध भाषायों में  गाने गा सकेंगे।

विराग मधुमालती ने अब तक चार विश्व विक्रम स्थापित करके देश की एकता व नेत्रदान की जनजागृति के लिए समर्पित किये हैं। दिव्यांग मित्रों की पीड़ा को महसूस करने हेतु विराग ने १०० दिनो तक अपनी आँखों पर पट्टी बाँधी और इस दौरान, समाज में नेत्रदान  जनजागृति के लिए कई कार्यक्रम किये | इन दिनों  विराग, अभियांत्रिकी क्षेत्र के सबसे प्रतिभावंत व् पूज्यनीय भारतरत्न सर विश्वेश्वैरया के महान देश कार्य को मानवंदना देने हेतु व देश निर्माण में अभियन्ताओ के कार्य को गौरान्वित करने के लिए “सोच इंजीनियर की – विश्वेश्वैरया” फिल्म के निर्माण कार्य में जुटे हुए है |

सुप्रसिद्ध गायिका साधना सरगम ने इस नए विश्व विक्रम के प्रति अपने मनोगत व्यक्त करते हुए बोला कि देश के गायक कलाकारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा गायकों को इसमें जरूर भाग लेना चाहिए। यह विश्व विक्रम नवी मुम्बई में खारघर के लिटिल वर्ल्ड मॉल में सम्पन्न होगा | इस दौरान कई पाश्र्व गायक व सिनेजगत के कई कलाकार उपस्थित रहेंगे। इच्छुक गायक कलाकार, इस विश्व विक्रम में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए दूरध्वनी क्रमांकों पर संपर्क कर सकते हैं-

९८६७८७५७८७ / ७०२१४६२८६१